PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत पिंडवाड़ा पुलिस और डीएसटी टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। शुक्रवार रात मोरस पुलिस चौकी के पास नाकाबंदी के दौरान टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 840 ग्राम अफीम का दूध जब्त किया। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
एसपी अनिल कुमार के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में उदयपुर-पालनपुर फोरलेन स्थित मोरस पुलिस चौकी पर पिंडवाड़ा थाना अधिकारी हमीर सिंह और डीएसटी पुलिस की टीम ने उदयपुर की ओर से आ रही एक बोलेरो को रोका। जांच के दौरान वाहन से प्लास्टिक की थैलियों में छिपाकर रखा हुआ अफीम का दूध बरामद हुआ। आरोपियों के पास इसका कोई अनुमति पत्र नहीं मिला। पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपियों में चित्तौड़गढ़ के नांदोली पुलिस थाना निकुंब निवासी पूरण (31) पुत्र शिवाजी गायरी और आवरी माता चित्तौड़गढ़ निवासी रशीद मोहम्मद (21) पुत्र नाथू खान मंसूरी शामिल हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि अफीम का दूध कहां से लाया गया था और किसे सप्लाई किया जाना था।