PALI SIROHI ONLINE
जयपुर। पेंशनर्स के लिए बड़ी सुविधा। राष्ट्रीय डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 3.0 के तहत अब पेंशनभोगी, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले वरिष्ठजन आसानी से अपना जीवन प्रमाणपत्र बनाकर समय पर जमा करा सकेंगे। इसके लिए, पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) के साथ मिलकर डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों के नेटवर्क से डोर-स्टेप एवं शिविरों से यह सेवा शुरू की है।
डाक विभाग ने किया एक बड़ा समझौता
डाक अधीक्षक डूंगरपुर ने बताया कि विभाग ने पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के साथ समझौता किया है, जिससे 30 नवंबर, 2024 तक 800 शहरों और कस्बों में राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 3.0 प्रारंभ किया गया है। इसका मकसद चेहरा प्रमाणीकरण और उंगलियों के निशान प्रमाणीकरण तकनीक की डिजिटल प्रक्रिया को बढ़ावा देकर देहात के पेंशनभोगियों के साथ वरिष्ठ नागरिक पेंशनभोगियों को घर पर ही सुविधा देना है।