PALI SIROHI ONLINE
पांवा ग्राम में गोमतीवाल (भारद्वाज) परिवार द्वारा आयोजित सती माता प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत भी सम्मिलित होकर सती माता प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सभी को बधाई देकर दर्शन लाभ लिए।
इस दौरान केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने देवी माँ से समस्त प्रदेशवासियों के सुखमय व मंगलमय जीवन हेतु प्रार्थना की।
इस अवसर पर उपस्थित प्रबुद्ध जनों से स्नेहपूर्ण भेंट की, सभी का कुशलक्षेम जाना व मौजूद लोगों श्रदालुओ से आत्मीयता से चर्चा भी की
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*