PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/नगराज वैष्णव
पावा में आयोजित हुआ किसान स्नहे मिलन समारोह, कैबिनेट मंत्री कुमावत एवं विधायक पुरोहित ने की शिरकत
तखतगढ 27 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) सोमवार को उपखंड क्षेत्र के पावा गांव में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित व किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर आहोर अध्यक्ष जयेंद्र सिंह गलथनी
,पावा सरपंच करूणा राजपुरोहित के नेतृत्व में किसान स्नेह मिलन व स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संगम अध्यक्षों वह संघर्ष समिति के पदाधिकारी का आयोजक प्रकाश सिंह राजपुरोहित ने सभी को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
मंत्री ने किसानों को संबोधित करते हुए कहां की केंद्र सरकार व राज्य सरकार किसानों के हित में काम कर रही है, केंद्र की सरकार व राज्य की सरकार किसानों के साथ में सरकार खड़ी है।
कार्यक्रम में किसानों ने नहर की खाली पक्का बनाने को लेकर मांग की वह किसानों पर हुए मुकदमा को वापस लेने की मांग की,
जिस पर मंत्री जी ने कहा कि हम सरकार के सामने आपकी मांग रखेंगे और जल्दी पूरा करने का आश्वासन भी दिया है,
मंत्री ने इस मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पशुपालक अपने पशु का बीमा जरूर करें,
आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा की पहली बार किसानों का स्नेह मिलन कार्यक्रम देखने को मिल रहा है। केंद्र की सरकार व राज्य की सरकार किसानों के साथ खड़ी है।
किसानों को सम्मान नीति में भी बढ़ोतरी राज्य सरकार ने की है किसानों के हर समस्या को लेकर भजनलाल सरकार किसानों के साथ खड़ी है,
उपखंड अधिकारी कालुराम कुम्हार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की कोई भी समस्या हो तो हमारे पास आकर बताएं समस्या का समाधान तुरंत प्रभाव से करेंगे। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जारी योजना का भी विस्तार से जानकारी।
कार्यक्रम में आयोजक प्रकाश सिंह राजपुरोहित द्वारा एक हजार कंबल कैबिनेट मंत्री एवं समिति अध्यक्ष एवं सरपंच के हाथों से ग्रामीणों को वितरण करवाया,
कैबिनेट मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत के सरपंच करुणा राजपुरोहित का आभार भी व्यक्त किया। क्योंकि बिना प्रशासन के सहयोग से गांव की मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाकर रास्ता चौडा किया है,
कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का सरपंच करुणा राजपुरोहित ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी कालुराम कुम्हार,सीओ जितेंद्र सिंह राठौड़, पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत तखतगढ़, भाजपा जिला मंत्री पूनम सिंह परमार, उमाशंकर मूंदड़ा, किस महिला मोर्चा अध्यक्ष हेमलता खंडेलवाल, शिवराज सिंह बिटिया,खेताराम सुथार,
दिनेश कुमावत तखतगढ़,शेषमल कुमावत पूर्व पार्षद तखतगढ़ समेत जन प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
बाइट 1 कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत।
बाइट 2 छगनसिंह राजपुरोहित विधायक आहोर।
बाइट 3 किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर आहोर अध्यक्ष जयेंद्र सिंह गलथनी

