PALI SIROHI ONLINE
पाली। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गणपत पटेल ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाक़ात कर आगामी नगर निकाय व पंचायतराज चुनावों युवाओं को प्रतिनिधित्व देने की मांग की
– एनएसयूआई प्रदेश महासचिव, राजस्थान व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गणपत पटेल ने शुक्रवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व सरदारपूरा विधायक अशोक गहलोत से कोयंबत्तूर(तमिलनाडु) एयरपोर्ट पर मुलाक़ात की। गणपत पटेल ने इस मुलाक़ात के अवसर पर आगामी नगर निकाय चुनावों व पंचायतराज चुनावों में अधिकाधिक युवाओं को कांग्रेस पार्टी से प्रतिनिधित्व देने की मांग की है। गणपत पटेल ने इस अवसर पर राजस्थान पूर्व मुख्यमंत्रीअशोक गहलोत का राजस्थानी साफ़ा पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत भी किया।पूर्व मुख्यमंत्री अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाने प्राइवेट जेट द्वारा कोयंबत्तूर के गंगा अस्पताल पहुँचे । अशोक गहलोत से बातचीत में गणपत पटेल ने कहा कि युवाओं का रुझान कांग्रेस पार्टी के प्रति बढ़ रहा है।एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गणपत पटेल ने कहा कि आगामी समय में पाली जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि युवा अब अच्छी संख्या में को कांग्रेस पार्टी से जुड़कर राजनीति की मुख्यधारा में आगे आ रहे हैं। अशोक गहलोत ने कहा कि युवा एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस के माध्यम से कांग्रेस से जुड़ सकते हैं और देश की राजनीति में सकारात्मक और प्रभावी योगदान दे सकते हैं। अशोक गहलोत ने गणपत पटेल की मांग पर आश्वासन दिया कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को आगामी नगर निकाय चुनावो व पँचायतराज चुनावों में कांग्रेस पार्टी से प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।इस अवसर पर साथ में रामलाल पटेल, लक्ष्य जैन,प्रियांशु ,प्रकाश पटेल,प्रवीण बिशनोई , दीपक,महेन्द्र आदि युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।