PALI SIROHI ONLINE
पंडित सुरेश गौड़ – सुमेरपुर
🌷रक्षा बंधन की हार्दिक शुभ कामनाओं सहित🌷
रक्षा बंधन19 अगस्त को- इस बार राखी पर दोपहर तक भद्रा का साया
भद्रा के बाद दोपहर 2:17 से शाम 7:06 बजे राखी बाँधने का शुभ मुहूर्त श्रेष्ठ
श्रावण शुक्ला पूर्णिमा को मनाया जाने वाला रक्षा बंधन पर्व इस बार 19 अगस्त सोमवार को भद्रा के बाद मनाया जाएगा। भद्रा में रक्षाबंधन को वर्जित माना है
इस बार रक्षाबंधन पर दोपहर 1:33 बजे तक भद्रा का साया रहेगा।(भद्रा में होली दहन व राखी पर्व नहीं मनाना चाहिए)शास्त्रों में कहा है कि,”भद्रायां द्वे न कर्तव्ये फाल्गुनी श्रावणी तथा” अत:सोमवार को दोपहर 1:33 बजे तक भद्रा रहेगी।इसलिए भद्रा समाप्ति के बाद दोपहर 2:17बजे से शाम 7:06 तक चल,लाभ – अमृत वेला में रक्षा बंधन का श्रेष्ठ मुहूर्त है।इस वेला में भाइयों की कलाई पर बहने बाँध सकेगी राखी। श्रवण पूजन सूंण मांडने व जीमाने के लिए19 अगस्त को भद्रा पूर्व 9:29 से 11:05 शुभ वेला श्रेष्ठ है।इसमें भद्रा का दोष नही है।
शुभेच्छुक
-पंडित सुरेश गौड़ – सुमेरपुर