
PALI SIROHI ONLINE
पंडित प्रो. विनोद शास्त्री तिथि संवत् : आषाढ़, कृष्ण पक्ष सप्तमी, बुधवार दोपहर 01:35 तक। विक्रम संवत् 2082 शाके 1947, हिजरी 1446, मुस्लिम माह जिलहिज, तारीख 21, सूर्य उत्तरायण, ग्रीष्म ऋतु, 18 जून।
सूर्योदय कालीन नक्षत्र: पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रात्रि 12:23 तक रहेगा, इसके बाद उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। प्रीति योग प्रातः 07:40 तक रहेगा, इसके बाद आयुष्मान योग रहेगा। बव करण दोपहर 01:35 तक रहेगा, इसके बाद बालव करण रहेगा।
ग्रह विचार (प्रातः 05:30) : सूर्य-मिथुन, चंद्र-कुंभ,मंगल-सिंह, बुध-मिथुन, गुरु-मिथुन, शुक्र-मेष, शनि-मीन, राहु-कुंभ, केतु-सिंह राशि में स्थित है।
राहुकाल : दोपहर 12:00 से 01:30 तक रहेगा।
दिशाशूल : उत्तर दिशा: यदि जरूरी हो तो मिश्री या सौंफ खाकर यात्रा कर सकते हैं।
शुभाशुभ ज्ञानम : कालाष्टमी, पंचक, रवियोग सूर्योदय से रात्रि 01:02 तक ।
चौघड़िया मुहूर्त : प्रातः 05:37 से 09:02 तक लाभ व अमृत का, प्रातः 10:45 से दोपहर 12:27 तक शुभ का, दोपहर बाद 03:53 से 05:36 तक चर का, सायं 05:36 से 07:18 तक लाभ का चौघड़िया रहेगा।
आज विशेष : आज बुधवार को गणेशजी को दूर्वा अर्पण करने अथवा मूंग की दाल के लड्डू का भोग लगाने से सभी प्रकार के अनिष्ट दूर होते हैं। आज प्रीति योग में तेल का दान करना शुभफलदायी होता है।


