PALI SIROHI ONLINE
पांचौड़ी-पांचौड़ी जिले के पांचौड़ी थाना क्षेत्र में महिला को घसीटते हुए प्रताड़ना का वीडियो रविवार को सामने आने के बाद पुलिस ने पांचौड़ी के नरसिंहपुरा निवासी प्रेमाराम मेघवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। जिसकी जांच खींवसर सीआई मुकेश कुमार कर रहे है। वहीं, पुलिस बजू गांव से महिला को लेकर आई लेकिन भाषा समझ में नहीं आने से बयान नहीं हो सके। मंगलवार को आरोपी को खींवसर पुलिस को सौंपा है।
जांच अधिकारी खींवसर सीआई मुकेश कुमार ने बताया कि इस महिला की भाषा पूरी समझ में नहीं आ रही है। टूटी फूटी भाषा समझ में आई जिसमें महिला एक महीने पहले की घटना बता रही है। वहीं, प्रेमाराम के पड़ोसियों ने बताया कि महिला पहले यहां हिंदी में बात करती थी।