
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के एक युवक को क्रेडिट कार्ड देने का झांसा देकर ठग ने उनके क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन एक लाख 13 हजार रुपए की शॉपिंग कर ली। इसकी जानकारी मिलने पर पीड़ित ने तुरंत अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवाया और साइबर थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
लिंक पर क्लिक किया था
पाली शहर के हवाई बिल्डिंग रोड जोधपुरिया बारी के पास रहने वाले 45 साल के शाकिर मोहम्मद पुत्र मोहम्मद शाबिर ने साइबर थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि सोमवार को सोशल मीडिया पर आए एक लिंक पर उसने क्लिक किया। मंगलवार सुबह उसे कॉल आया और खुद को बैंककर्मी बताते हुए क्रेडिट कार्ड देने की बात कहते हुए वर्तमान में वह कौनसा क्रेडिट कार्ड यूज कर रहे है इसकी जानकारी मांगी।
5 बार में 1 लाख से ज्यादा निकाले
जैसे ही उन्होंने वह जानकारी दी। उनके क्रेडिट कार्ड से 5 बार में 1 लाख 13 की ऑनलाइन शॉपिंग होने के मैसेज आए। उन्होंने तुरंत क्रेडिट कार्ड बंद करवाया। ठगी की इस घटना को लेकर साइबर थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उन्होंने बताया कि उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 2 लाख 45 हजार रुपए है।


