
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली | चामुंडा नगर में 30 वर्षीय कांतीलाल उर्फ पिन्टू जीनगर आत्महत्या प्रकरण की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी महिला मुमताज निवासी शेखावत नगर पाली को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया। गुरुवार को ही आरोपी महिला को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार शहर के पुनायता रोड स्थित चामुंडा नगर निवासी गजरा देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका 30 वर्षीय पुत्र कांतिलाल उर्फ पिन्टू पुत्र भगवानचंद फैक्ट्री में मजदूरी करता था


