PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक 32 साल का युवक घर में अपने कमरे में फंदे पर लटका मिला। परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार पाली शहर के आशापुरा नगर में सोमवार का मुजैद हुसैन पुत्र मोहम्मद साबिर शाम के समय अपने कमरे में गया था। काफी देर बाद भी नहीं आया तो परिजनों ने जाकर देखा तो वह फंदे पर लटक रहा था। तुरंत उतार कर उसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।
जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बॉडी बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में सोमवार देर शाम को रखवाई। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपने की पुलिस करवाई करेगी। युवक द्वारा ऐसा कदम उठाने से परिजनों का रो रोकर बुरा है। उन्हें अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि मुजैद ऐसा कदम उठा सकता है।