PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक युवक ने अपने हाथ और गले को ब्लेड से काट लिया। इससे वह गंभीर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। हॉस्पिटल में फिलहाल युवक का इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार- पाली शहर के प्रताप नगर में रहने वाले संजय नाम के युवक ने नशे में खुद के गले और हाथ पर ब्लेड से कई बार कट लगाए। जिससे खून बहने लगा और कई जगहों से घायल हो गया।
लहूलुहान हालत में परिजन युवक को लेकर सोमवार की देर शाम उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां उसका उपचार किया गया।
डॉक्टर ने बताया कि युवक के हाथ और गले में कई जगह ब्लेड के कट के निशान मिले। जिससे उसका काफी खून बहा। गनीमत रही कि युवक को गहरा घाव नहीं हुआ।
हालांकि युवक ने ऐसा क्यों किया, इसको लेकर पुलिस पूछताछ जांच में जुटी है।