PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के इंद्रा कॉलोनी स्थित वीर दुर्गादास राजपूत छात्रावास में स्टूडेंट ने क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य तनसिंह की 101वीं जन्म जयंती समारोह पूर्वक मनाई।
छात्रावास वास अधीक्षक जवानसिंह ने बताया कि इस दौरान छात्रों ने पुज्य तनसिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान पूज्य तनसिंह के जीवन पर प्रकाश डाला गया। साथ ही धींगाणा शाखा में रायपुर शाखा सहित अनेक शाखाओं में भी जयंती मनाई गई।
मोहब्बतसिंह धीगाणा प्रान्त प्रमुख पाली श्री क्षत्रिय युवक संघ ने बताया कि पाली से मनोहर सिंह निम्बली उड़ा ने बताया की मुख्य कार्यक्रम पूज्य तनसिंह की आदमकद मूर्ति स्मारक बाड़मेर स्थित भारतीय ग्राम्य आलोकायन आश्रम में अनावरण हुआ। जिसमें देशभर से संघ के हजारों स्वयंसेवक जुटे। पाली शहर से एक बस रानी, फालना, सोजत मण्डल से भी सैकड़ों स्वयं सेवक इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।