PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में इन दिनों मोबाइल लूट की वारदातें लगातार हो रही हैं। ताजा मामला पाली शहर के आशापुरा नगर का है। जहां एक युवक मोबाइल पर बात कर रहा था। अचानक बाइक पर दो युवक आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार पाली शहर के आशापुरा नगर निवासी 22 साल के आजम अली पुत्र मोहम्मद अली ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 29 नवंबर की शाम करीब सवा सात बजे उसका भाई आशापुरा नगर में ही पैदल जा रहा था। इस दौरान फोन आने पर वह मोबाइल पर बात कर रहा था। अचानक बाइक पर आए दो युवकों ने उसके हाथ से मोबाइल छीना और फरार हो गए। वह चिल्लाया लेकिन उस समय वहां ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे। ऐसे में मोबाइल चोर भागने में कामयाब हुए।
बता दें कि कुछ दिन पहले पाली शहर के नया बस स्टैंड के निकट भी एक युवक का मोबाइल छीनकर दो बाइक सवार युवक फरार हो चुके है। लगातार हो रही मोबाइल चोरी की घटनाएं पाली पुलिस के लिए भी सिरदर्द बनी हुई हैं।