PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में लिफ्ट देने पर युवक से लूट की वारदात सामने आई है। गुडा एंदला थाना क्षेत्र में 9 जनवरी को दो युवकों ने बाइक पर बैठने के बाद सुनसान रास्ते पर मारपीट कर बाइक, मोबाइल, हेलमेट और सोने की अंगूठी छीन ली। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पाली से साकदड़ा जाते समय हुआ हादसा
पाली शहर के जर्दा बाजार निवासी महेन्द्र पुत्र किशनलाल जीनगर ने पुलिस को बताया कि वह स्मार्ट मीटर लगाने का काम करता है और ठेके पर डिस्कॉम में लगा हुआ है। 9 जनवरी की सुबह वह पाली से साकदड़ा गेटवे रखने गया था। लौटते समय कालेलाव के पास सड़क पर खड्डे के कारण उसकी बाइक फिसल गई और वह नीचे गिर गया।
स्थानीय युवकों ने पानी पिलाकर की मदद
हादसे के बाद मौके पर मौजूद मुकेश मीणा और जगदीश मीणा ने उसकी मदद की। दोनों ने उसे संभाला और पास के घर से पानी पिलाया। इसके बाद महेन्द्र दोपहर करीब डेढ़ बजे कालेलाव से पाली की ओर रवाना हुआ।
गुंदोज तक छोड़ने की बात कहकर बैठे बाइक पर
पाली की ओर जाते समय रास्ते में खड़े दो युवकों ने गुंदोज तक छोड़ने की बात कही। मानवता के नाते महेन्द्र ने उन्हें बाइक पर बैठा लिया। बातचीत में उन्होंने अपने नाम डूंगाराम और गजाराम निवासी गुडा एंदला बताए।
टॉयलेट के बहाने रोका, फिर की मारपीट
गुंदोज से करीब दो किलोमीटर पहले दोनों युवकों ने टॉयलेट करने के बहाने बाइक रुकवाई। इसके बाद उन्होंने अचानक महेन्द्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। रास्ता सुनसान होने के कारण उसकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं था।
बाइक और सामान लेकर भागे आरोपी
आरोपियों ने महेन्द्र से मोबाइल छीन लिया और उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद वे उसकी बाइक, हेलमेट, सोने की अंगूठी और मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गए।
पैदल ढाणी पहुंचकर परिजनों को दी सूचना
घटना के बाद पीड़ित पैदल चलकर पास की एक ढाणी पहुंचा। वहां से किसी का मोबाइल लेकर उसने अपने भाई प्रकाश को फोन कर जानकारी दी। करीब एक घंटे बाद परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला।
अगले दिन दर्ज कराई रिपोर्ट, जांच जारी
तबीयत खराब होने के कारण महेन्द्र अगले दिन गुडा एंदला थाने पहुंचा और पूरी घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पाली-पाली में लिफ्ट देने पर युवक से लूट की वारदात सामने आई है। गुडा एंदला थाना क्षेत्र में 9 जनवरी को दो युवकों ने बाइक पर बैठने के बाद सुनसान रास्ते पर मारपीट कर बाइक, मोबाइल, हेलमेट और सोने की अंगूठी छीन ली। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

