PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक युवक पर शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने लाठी-सरिए से ताबड़तोड़ वार किए, जिसमें युवक के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई है। घायल युवक का जिले के बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार- पाली शहर के राजेंद्र नगर भालेलाव रोड निवासी कुशाल (32) पुत्र रूपाराम मेघवाल ने बताया कि वह पाली शहर के आंनद नगर स्थित लक्ष्मी फैक्ट्री में काम करता है। शनिवार दोपहर को उसके मोहल्ले में रहने वाले आलोक सहित तीन चार युवक पहले उसके घर झगड़ा करने गए।
जानकारी होने पर वह फैक्ट्री से जाने के लिए निकला तो चारों युवक वहां आ गए और लाठी-सरियों से उस पर हमला कर दिया। इससे उसके सिर, हाथ-पांव में गंभीर चोटें आई। मारपीट के बाद युवक फरार हो गए। परिजन उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।
युवक ने बताया- आलोक उसी के मोहल्ले में रहता है, कुछ महीने पहले कहासूनी हुई थी। इससे नाराज होकर आज उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।