PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में 43 साल के एक युवक की खाना खाने के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। तुरंत इलाज के लिए उसे साथी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हार्ट अटैक से युवक की मौत हुई। इधर अचानक युवक की मौत से उसकी पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।
कोतवाली थाने के ASI सम्पतराज ने बताया कि पाली शहर के नया बस स्टैंड के पास स्थित निलवर्ण पार्श्व ग्लोबल LLP में पाली जिले के सांवलता गांव के मेघवालों का बास निवासी 43 साल के सुरेश कुमार पुत्र रामाराम सुपरवाइजर के तौर पर काम करते है। छह-सात महीने पहले ही उन्होंने यहां ज्वाइंन किया। बुधवार रात करीब पौने नौ बजे कम्पनी परिसर में ही अपने रूम पर साथी के साथ मिलकर खाना बनाया। न्यू ईयर को लेकर पकोड़े भी बनाए। दोनों खाना खा रहे थे। इस दौरान अचानक सुरेश की तबीयत बिगड़ गई। साथ में काम करने वाले लोग तुरंत उसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों का सौंपा।
अचानक तबीयत बिगड़ी तो लाए हॉस्पिटल
सुरेश के साथ काम करने वाले राहुल ने बताया कि बुधवार रात करीब पौने 9 बजे सुरेश की तबीयत बिगड़ने की सूचना एक साथी ने उन्हें दी। वे उसे तुरंत इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सुरेश की खाना खाते-खाते अचानक तबीयत बिगड़ गई थी।
दो महीने पहले ही जोधपुर एम्स में करवाया था चेकअप मृतक सुरेश के साले प्रकाश कुमार ने बताया कि करीब दो महीने पहले उसके बहनोई सुरेश कुमार की तबीयत बिगड़ गई थी। ऐसे में जोधपुर एम्स में चेकअप करवाया। जहां सामने आया कि उन्हें हार्ट में कुछ तकलीफ है और दवाईया भी दी थी।
परिवार रहता है जोधपुर में
मृतक सुरेश इससे पहले जोधपुर में निजी फर्म में सर्विस करता था। उसकी पत्नी नर्बदा और 7 साल का बेटा महेश, डेढ़ साल का बेटा युमित जोधपुर में ही किराए के मकान में रहते है। सुरेश की शादी पाली जिले के देवली पाबूजी गांव (नाडोल) निवासी नर्बदा से वर्ष 2002 में हुई थी। अचानक सुरेश की मौत होने से परिवार वालों पर मानों दुखों का पहाड़ टूट गया। सुरेश की पत्नी को जब हादसे की खबर मिली तो उसका रो-रो कर बुरा हाल हो गया।