PALI SIROHI ONLINE
पाली-यशपाल सिंह कुम्पावत ने की ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण की मांग।
पाली, 5 अक्टूबर 2024. कांग्रेस नेता व बांगड़ कॉलेज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष यशपाल सिंह कुम्पावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर राजस्थान प्रदेश में हजारों की संख्या में शूरवीर, पराक्रमी योद्धाओं की छतरिया व भौमियाजी, झुंझारजी, केसरिया कुंवरजी, सती माताजी की देवलिया स्थापित ऐतिहासिक स्थलों को चिन्हित कर उनको संरक्षित करने की दिशा में कार्य करने की मांग की है।
कुम्पावत ने कहा की ऐतिहासिक व गौरवशाली संस्कृति के प्रतीक स्थलों का सरंक्षण करना सरकार का दायित्व है। कुम्पावत ने कहा की जिस तरह से बूंदी में पूर्व महाराजा राव सूरजमल हाड़ा की छ सौ साल पुरानी छतरी को कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया, उससे प्रदेश में जनभावनाएं आहत हुई।
कुम्पावत ने कहा कि रिहासत कालीन छतरिया सामाजिक समरसता व राजस्थान प्रदेश व सम्पूर्ण देश की वीरता, शौर्य व गौरव गाथा की प्रतीक है व पवित्र भावनात्मक आस्था का प्रतीक है। कुम्पावत ने कहा कि राज्य सरकार सभी ऐतिहासिक स्थलों को संरक्षित करने की दिशा में कार्य करें। राजस्थान के सभी प्राचीन ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण के लिए राज्य सरकार प्रभावी कठोर नीति निर्धारित करे।
इसके साथ ही कुम्पावत ने बूंदी में प्रस्तावित हवाई अड्डे का नामकरण ” राव श्री सूरजमल हाड़ा ” के नाम पर करने की मांग की है।