PALI SIROHI ONLINE
पाली। वेस्ट सामग्री से किया गणित मॉडल का निर्माण । पाली विद्या भारती जोधपुर प्रान्त गणित मेले का आयोजन मंडिया रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जा रहा है प्रभारी नितेश तोशावरा ने बताया की तीन दिवसीय गणित मेले के दूसरे दिन आज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया प्रतियोगिता के पहले भाग में शिशु वर्ग बाल वर्ग किशोर वर्ग तथा तरुण वर्ग के भैया बहनों द्वारा बनाए गए गणितीय मॉडल प्रस्तुत किए गए यह मॉडल को देखकर आए निर्णायक भी आश्चयरचकित रह गए इस प्रतियोगिता के दूसरे भाग में प्रश्न मंच का आयोजन किया गया
जिसमें 13 अलग-अलग जिलों की टीमों ने भाग लिया यह प्रश्न मंच भी चार वर्गों में आयोजित किया गया, तोशावरा ने बताया की तीन दिवस गणित आवासीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन का प्रारंभ वंदना सत्र के साथ किया गया बाद में बालकों ने योग तथा प्राणायाम कर अपने शरीर एवं मस्तिष्क को सुदृढ़ करने का अभ्यास किया इसके पश्चात दो चरणों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया रात्रि कालीन कार्यक्रम में युवाओं को व्यसन मुक्त जीवन अपने के बारे में श्री हरि गोपाल सोनी द्वारा बताया गया आज के इन सत्रों में विद्या भारती जोधपुर प्रांत के सचिव महेंद्र जी दवे का सानिध्य रहा
यह रहे निर्णायक
मॉडल के निर्णायक के रूप में श्री हरीश व्यास शंकर लाल सोनी हेमंत पटेल नरेश राखेचा राजेंद्र जैन किरण जांगिड़ राहुल असरी मुन्नालाल महेश व्यास रहे साथ ही प्रश्न मंच में निर्णायक के रूप में भागीरथ विश्वकर्मा नवीन कुमार सुरेश गर्ग रहे पत्र वाचन प्रतियोगिता में निर्णय के रूप में दशरथ जी गणपत जी रहे इसी प्रकार गणितीय प्रयोग में पदमाराम पालीवाल निर्णायक के रूप में रहे इस तीन दिवसीय मेले में 13 जिलों के कुल 288 भैया बहन ने भाग लिया
इस अवसर पर मुख्यवक्ता के रूप मे प्रान्त संगठन मंत्री रवि कुमार,जोधपुर प्रान्त महेंद्र दवे प्रान्त गणित प्रमुख नंदू सिंह शेखावत जिला समिति अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रामलाल कुमावत प्रवीण जांगिड़ व्यवस्थापक महावीर सालेचा अशोक जैन जिला सचिव चन्दनसिंह राजपुरोहित प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार राजपुरोहित विक्रम शर्मा लक्ष्मी चौधरी उषा अखावत मुकेश कुमार मेला सयोंजक विश्वजीत सिंह मनीष कुमार सुरेश दवे हर्षिता रौनक अशोक अंत मे प्रधानाचार्य द्वारा सभी अतिथिओ का आभार प्रकट किया गया l
प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार राजपुरोहित ने बताया की समापन समारोह मंगलवार सुबह 9 बजे आयोजित किया जायेगा जिसमे प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया जायेगे और प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहने वाले को सम्मानित किया जायेगा