PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
पाली। साप्ताहिक समीक्षा बैठक, सांसद पी पी चौघरी ने ली बैठक ,अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
पाली 12 अगस्त/
पाली सांसद पी पी चौधरी की अध्यक्षता में आज सोमवार को जिला कलक्टर कार्यालय सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में पाली सांसद पी पी चौघरी ने भाग लिया और जिले में अतिवृष्टि और जलभराव के बाद आपदा राहत कार्याै की जानकारी ली ।
उन्होंने फसल खराबा के मुआवजे के लिये क्रॉप इंश्योरेस कम्पनी के साथ अलग से बैठक लेने और प्रजेन्टेशन के लिये निर्देेश दिये ताकि किसानों को उचित राहत मिल सके। साथ ही उन्होंने लोंगों की आपदा के समय जनभागीदारी बढाने पब्लिक अवयरनेस ,सूचित कराने और उनकी भागीदारी बढाने व जानकारी के लिये मैकेनिज्म तैयाार करने के लिये कहा। इसके साथ ही जिले में चल रहे अन्य कार्याे ,योजनाओं की स्थिति की जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले के लिये हर प्रकार से समस्या निवारण व विकास के लिये जितने प्रपोजल आयेंगे सबके लिये सकारात्मक प्रयास कियें जायेंगे।
इस अवसर पर जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने उन्हें जिले की भारी बरसात के बाद की स्थिति की जानकारी दी जिसमें मकान ,सडकों आदि के नुकसान के लिये आकलन करवा कर राज्य सरकार को भेजने के लिये , पानी बिजली की स्थिति ,सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा पुलिया आदि पर साइनेज चेतावनी बोर्ड , चिकित्सा व्यवस्था, सभी अधिकारियों को मानसून को देखते हुये अलर्ट रहने , बांगड हास्पिटल की व्यवस्थाओं के लिये आवश्यक निर्देश दिये ।
साथ ही उन्होंने बताया कि बरसात पानी भराव को निकालने के लिये 23 मडपंप शहर में लगाये है व एरिया वार टीम बनायी है। उन्होंने बताया कि अब तक 226 रेस्क्यू किये जा चुके है। बीमारियों से निपटने के लिये फागिंग कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बैठक में नगर परिषद रोड में साफ सफाई व अन्य के लिये आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर बजट घोषणाओं भूमि आंवटन ,डीपीआर पर चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर बैठक में एस पी चुनाराम जाट, एडीएम, डॉ राजेश गोयल , , एडीएम ,सीलींग भवानी सिंह , जिला परिषद सीईओ , नन्दकिशोर राजौरा, उपखंड अधिकारी पाली एवं नगर परिषद के अशोक कुमार, प्रमुख विभागों पानी , बिजली , पीडब्लयूडी , व सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
https://youtu.be/GDthcjtOKPc?si=oY0alQgY3YXwN8nH
वीडियो