PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के निकट स्थित किरवा गांव के ग्रामीण इन दिनों पेयजल समस्या से परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो महीने से उनके घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा। ऐसे में टैंकरों ओर हैंडपंप से भरकर पानी लाना पड़ रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधि से भी शिकायत की लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ।
दरअसल किरवा गांव में पेयजल की नई लाईन बिछाई गई थी लेकिन मेघवालों, चौधरियों का बास सहित गांव के करीब 150 घरों में अभी तक नई पाइन लाइन से कनेक्शन घरों में नहीं जोड़ा जा सका है। ऐसे में लोग रुपए खर्चकर टैंकरों से पेयजल आपूर्ति लेने को मजबूर है। इसके साथ ही उन्हें यह भी परेशानी है कि बरसात के कारण कीचड़ होने से पानी के टैंकर भी रोउ पर धंस जाते है। लेकिन क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करवाने पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा।
दो महीने से पानी नहीं आ रहा
कीरवा गांव निवासी बाबूलाल राठौड़ ने बताया कि पिछले करीब दो महीने से उनके घरों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। परेशान होकर शिकायत की लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
हैंडपंप से कब तक पानी लाए
किरवा गांव में रहने वाली पोचीबाई मेघवाल बताती है कि दो महीने हो गई पानी नहीं आ रहा है। कुओं औ हैंडपंप से कब तक पानी भरकर लाए। वृद्ध है इसलिए पानी लाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है