PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर में दिनदहाड़े व्यास सर्कल पर हुई 03 लाख रू की लूट का पर्दाफाश। अहमदाबाद के कुबेर नगर की अन्र्तराज्यीय छारा गैंग ने दिया था वारदात को अजांम । उक्त गैंग के देश के अलग-अलग राज्यो में लुट के है दर्जनो प्रकरण दर्ज। एक अभियुक्त गिरफतार, घटना में प्रयुक्त बाईक व लूट की गई नकदी बरामद। चूनाराम जाट IPS जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि दिनांक
15. 06.2024 को प्रार्थी आनन्द मेहता कर्मचारी बीसीएम प्रोपटीज के साथ व्यास सर्कल के पास बाईक सवार दो जने 03 लाख रू से भरा बैग लूटकर फरार हो गये। पाली शहर में दिनदहाड़े लूट की वारदात की गम्भीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा आर.पी.एस. व जितेन्द्र सिंह राठौड़ आर.पी.एस. पुलिस उपधीक्षक पाली शहर निर्देशन में व किशोरसिंह भाटी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के नेतृत्व में वारदात का पर्दाफाश हेतु निम्न टीम का गठन किया गया।
गठित टीम:-
1. आनन्दसिंह उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली।
2. जितेन्द्र बागोरा कानि. 719 पुलिस थाना कोतवाली।
3. महेश कुमार कानि. 370 पुलिस थाना कोतवाली।
4 दयालराम कानि. 1445 पुलिस थाना कोतवाली।
5. अमित कुमार कानि. 741 पुलिस थाना कोतवाली।
6. सुशील कानि. 1112 पुलिस थाना कोतवाली।
7. गिरधारीलाल कानि 655 पुलिस थाना कोतवाली
8. जोगेन्द्र सिंह कानि. साईबर सैल पाली।
विवरणः प्रार्थी आनन्द मेहता पुत्र भीमसिंह जाति जैन, निवासी हाउसिंग बोर्ड पाली ने दिनांक 15.06.2024 को मैं और मेरा ग्राहक गणेशाराम सिरवी एक्सिस बैंक मस्तान बाबा से 03 लाख रू नकद लेकर बीसीएम ऑफिस आदर्श नगर जा रहे थे। तभी व्यास सर्कल के पास दो अनजान व्यक्ति मोटरसाईकल लेकर और मेरे स्कूटर के समान्तार चलाते हुए आगे रखा 03 लाख रू से भरा बैग उठाकर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 296/2024 धारा 394/34 भादस में दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गय टीम द्वारा किये गये प्रयास पुलिस थाना कोतवाली टीम के द्वारा लूट की वारदात की सूचना के तुरन्त बाद ही घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी के कैमरे चैक किये गये तो दो अलग-अलग बाईको पर चार व्यक्तियो के द्वारा एक्सिस बैंक मस्तान बाबा में बैंक से पैसे निकालने वालो की रैकी की गयी तथा प्रार्थी आनन्द मेहता व गणेशाराम द्वारा बैंक से 03 लाख रू नकद लेकर निकले तो स्कूटी पर सवार दो अभियुक्तो के द्वारा रैकी की गयी व होण्डा साईन बाईक पर सवार दो अभियुक्तो के द्वारा प्रार्थी के स्कूटर पर परस्पर चलाकर 03 लाख रू से भरा बैग लेकर फरार हो गया। टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से हुलिया क्लीयर किया गया व अभियुक्तो के पाली से लेकर अहमदाबाद तक के करीब 500 सीसीटीवी कैमरे चैक किये जाकर अहमदाबाद के कुबेर नगर की छारा गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की। अभियुक्त आले दर्जे के बदमाश है जिनके खिलाफ पूर्व में भी देश के विभिन्न राज्यो में लूट के दर्जनभर मुकदमे दर्ज है।
गिरफतारशुदा मुलजिम का विवरण :-
1. जुगनु उर्फ जिग्नेश दिनेश भाई घासी पुत्र दिनेश बच्चु भाई जाति घासी (छारा) उम्र 44 साल पेशा मजदुरी निवासी 5959 फी कोलोनी, गरीबदास चाली, सिंगल चाली सिटी डाकघर कुबैर नगर पुलिस थाना सरदार नगर जिला अहमदाबाद (गुजरात)।
फरार मुलजिमानो का विवरण :-
1. नीतीन कुमार मांणकलाल तमायचे पुत्र मांणकलाल जाति तमायचे निवासी नवखोली बंगला क्षेत्र (नवखोली चाली) कुबैर नगर अहमदाबाद शहर पुलिस थाना सदरदार नगर जिला अहमदाबाद (गुजरात)।
2. दीपक धीरू भाई बजरंगी पुत्र धीरू भाई जाति बजंरगी (छारा) 77 छारा नगर कोलोनी, कुबैर नगर अहमदाबाद शहर पुलिस थाना सदरदार नगर जिला अहमदाबाद (गुजरात)।
3. दीपक भीखा भाई इन्द्रेकर पुत्र भीखा भाई जाति इन्द्रेकर निवासी 309 ए, वार्ड केकाडी बास कुबैर नगर अहमदाबाद शहर पुलिस थाना सरदार नगर जिला अहमदाबाद (गुजरात)।
वीडियो