PALI SIROHI ONLINE
रायपुर मारवाड़ (ब्यावर) -ब्यावर में व्यापारी से 15 लाख रुपये की लूट का मामले में रायपुर में दो बदमाश गिरफ्तार हुए हैं। इस कार्रवाई में चार थानों की सात पुलिस टीमों ने किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि लूट के 15 लाख रुपये में से 14 लाख रुपए उन्होंने आपस में बांट लिए। बाकी बचे 1 लाख रुपए में से उन्होंने पाप से बचने के लिए एक लाख रुपये कबूतरों के दाने के लिए अलग रख दिए।
यह घटना 13 जनवरी की है। शास्त्री नगर निवासी विष्णु कुमार सिंधी, जो भीम से अपनी दुकान का कलेक्शन लेकर बस से ब्यावर लौट रहे थे, के साथ यह वारदात हुई। उनके पास एक कपड़े के बैग में 15 लाख रुपये और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। ब्रह्मानंद बगीची चौराहे पर बोलेरो सवार तीन लोगों ने उनसे बैग छीन लिया और फरार हो गए।
ब्यावर एसपी श्याम सिंह के निर्देशन में साकेतनगर, सदर थाना समेत चार थानों की पुलिस टीमों ने जांच प्रारंभ की। पुलिस ने ब्यावर से भीम तक के मुख्य मार्गों और बाजारों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की।
डीएसपी राजेश कसाना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में राजसमंद जिले के भीम क्षेत्र के निवासी मदनसिंह रावत (40) और आपाता का बाड़िया कालेटरा निवासी सोहनसिंह (50) शामिल हैं। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई बोलेरो (R) 01 UA 6431) और इको वैन (R) 30 CB 6390) को भी जब्त कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।