PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जिले के सोजत रोड में रहने वाला एक व्यापारी पिछले तीन दिन से लापता है। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई। लेकिन अभी तक पुलिस व्यापारी का कोई सुराग नहीं जुटा सकी है। ऐसे में परिजन परेशान है।
पाली जिले के सोजत रोड में रहने वाले 42 साल के महावीर चंद जैन पुत्र उत्तमचंद जैन 13 सितम्बर की सुबह सोजत रोड थाने के सामने स्थित अपनी शॉप से स्कूटी लेकर निकले, लेकिन काफी देर बाद भी नहीं लौटे। परेशान परिजनों ने कॉल किया तो मोबाइल बंद मिला। परिचितों और रिश्तेदारों से पूछा। लेकिन उनके बारे में कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने सोजत रोड थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दी। लेकिन सोजत रोड पुलिस अभी तक व्यापारी का कोई सुराग नहीं जुटा सकी है। ऐसे में परिजन परेशान है। और अपने स्तर पर भी व्यापारी की तलाश में जुटे है। महावीर चंद की दोनों बेटियों ने भी मामले में पुलिस से पिता को शीघ्र तलाश कर लाने की मांग की है।