PALI SIROHI ONLINE
पाली-राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के तहत शनिवार को वृद्धजन रामेश्वरम की यात्रा पर AC ट्रेन में रवाना हुए। वृद्धजन यात्रियों को उनके परिजन माला पहनाकर तीर्थ यात्रा के लिए रवाना करते नजर आए।
यात्रा पर रवाना करने से पूर्व परिजनों ने वृद्धजनों का आशीर्वाद लिया और मंगलमय यात्रा की कामना के साथ उन्हें धार्मिक यात्रा के लिए रवाना किया।
देवस्थान जोधपुर के निरीक्षक दीपक दवे ने बताया- देवस्थान विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के तहत आज जोधपुर के भगत की कोठी से ट्रेन रवाना हुई। जवाई बांध, पाली रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर यह ट्रेन मदुरई होते हुए रामेश्वरम के लिए रवाना हुई। ट्रेन में 60 वर्ष की अधिक आयु के 780 यात्री है। जिनमें करीब 200 यात्री पाली रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठे। उन्होंने बताया कि 16 नवम्बर को रवाना हुई ट्रेन की यह यात्रा 23 नवम्बर तक धार्मिक यात्रा पर रहेगी। ट्रेन पूरी तरह से एसी है। जिसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिए 20 सुरक्षाकर्मी, एक ट्रेन यात्रा प्रभारी, 1 सहायक यात्राप्रभारी सहित 3 सदस्यी चिकित्सा दल भी ट्रेन में है। इसके साथ ही रेलवे का स्टॉफ, कूक भी ट्रेन में यात्रियों को सुविधा देने के लिए मौजूद रहेगा।
जांच के बाद दिए टिकट इससे पहले दिन में पाली रेलवे स्टेशन पर देवस्थान विभाग की ओर से कैंप लगाया गया। जहां यात्रा के लिए जिन लोगों का चयन हुआ, उनके दस्तावेज देखकर उन्हें टिकट जारी किए गए। ऐसे में सुबह से ही पाली रेलवे स्टेशन पर धार्मिक यात्रा पर जाने वाले वरिष्ठजन और उनके परिजनों की भीड़ लगी रही।
वृद्धजन बोले- सरकार की अच्छी योजना
पाली जिले के जेतपुरा (मारवाड़ जंक्शन) निवासी शंकरलाल राठौड़ (63) ने बताया कि सरकार की यह योजना वृद्धजनों के लिए अच्छी पहल है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लोग सरकार की इस योजना से चार धाम की यात्रा कर सकते है। बहुत खुश है कि रामेश्वरम की धार्मिक यात्रा के लिए उनका भी चयन हुआ।
महिला बोली- पति के साथ जा रही हूं यात्रा पर पाली के बापूनगर विस्तार में रहने वाले विमला देवी (62) ने बताया कि वह बहुत खुश है कि उन्हें सरकार की इस योजना के तहत रामेश्वर की यात्रा पर जाने का मौका मिला। खास बात यह है कि वह अपने पति के साथ इस यात्रा पर जा रही है। जो काफी सुखद है।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*