
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में बाइक से ऊंट टकरा गया। इस हादसे में बाइक सवार एक वृद्ध की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। वृद्ध की बॉडी का पोस्टमॉर्टम करवा पुलिस ने शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की। वही घायल युवक का उपचार जारी है।
घटना पाली जिले के जेतपुर थाना क्षेत्र के राखाना-कुलथाना रोड पर मंगलवार रात करीब दस बजे हादसा हुआ। राखाना गांव निवासी 55 साल का रतनाराम 25 वर्षीय चंदन सिंह के साथ बाइक पर बैठकर जा रहा था। इस दौरान रखाना-कुलथाना रोड पर अचानक सड़क पर आए ऊंट से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में दोनों बाइक से उछलकर नीचे गिरे। जिसमें रतनाराम के सिर में गंभीर चोट आई।
इलाज के लिए दोनों को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उपचार के दौरान रतनाराम की मौत हो गई। वही घायल चंदनसिंह का उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलने पर दोनों के परिजन बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे। रतनाराम की मौत से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि रतनाराम अब इस दुनिया में नहीं रहे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


