
PALI SIROHI ONLINE
पाली अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए विज्ञप्ति जारी
पाली, 16 जून। राज्य सरकार द्वारा अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के लिए अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के आवेदन प्राप्त किये जाने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इस योजना के लिए अल्पससंख्यक वर्ग के छात्र-छात्रा पात्र होंगे।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ज्योति प्रकाश अरोडा ने बताया कि इस योजना में ऑनलाईन आवेदन का कार्य जून व जुलाई में किया जाना है।
इसके अन्तर्गत अभ्यर्थी को शैक्षणिक सत्र में प्रार्थियो को सुविधा के लिए पुर्नभरण के रूप में 2000 रूपयें प्रतिमाह प्रतिवर्ष (अधिकतम 10 माह) के लिए देय होगी। इस योजना के संचालन की प्रक्रिया व योजना का लाभ तथा पात्रता व शर्ते गाइडलाईन के अनुसार मानी जाएगी। इच्छुक छात्र इस योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा पात्र अभ्यर्थियों से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पोर्टल पर आवेदन कराये जाने के लिए ऑनलाईन आवेदन एस.जे.ई के पोर्टल पर आमंत्रित किये जायेंगे।


