
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक 32 साल की विवाहिता से उसके ही रिश्तेदारों ने घर में घुसकर मारपीट की। घटना में महिला का सिर फट गया। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सिर पर 5 टांके लगाए गए।
घटना पाली शहर के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र के पुराना हाउसिंग बोर्ड में रविवार को हुई। जानकारी के अनुसार, मारपीट पुरानी रंजिश को लेकर की गई। फिलहाल घायल महिला का इलाज जारी है।
घायल गुड्डी (32) पत्नी सुनील वाल्मीकि ने बताया कि वह अपने घर पर सुबह के समय काम कर रही थी। इस दौरान उनकी मां व अन्य रिश्तेदार उसे घर में घुसे और मारपीट की। जिससे उसका सिर फट गया।
घटना को लेकर पीड़िता के पति सुनील का आरोप है कि अपनी सास से पिछले कुछ समय से बोलचाल बंद है। उसका खर्च उठाने की जिम्मेदारी की बात को लेकर दो दिन पहले कुछ बातचीत हुई थी। इसको लेकर रंजिश रखते हुए उसकी सास और उसके रिश्तेदार रविवार दोपहर को घर पर आए और उसकी पत्नी पर हमला कर उसे घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


