PALI SIROHI ONLINE
पाली। आज दिनांक 21.10.2024 से राजस्थान वन आधिनस्थ कर्मचारी संघ जिला शाखा-पाली के तत्वाधान में कार्यालय प्रांगण में वनमण्डल पाली अधिनस्थ समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति व जिला कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष जालमसिंह व राजस्थान वन अधिनस्थ कर्मचारी संच पूर्व जिल्ला अध्यक्ष जवान सिंह की अध्यक्षता में बैठक का सफल ‘सायोजन किया गया।
बैठक में पूर्व प्रस्तावित बिन्दू अनुसार समस्त आठ रेंज के रेंज पार्षदो का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। जिसमें रेंज पाली से चुनी लाल देवासी, सोजत से भंवरलाल परिहार, मारवाड़ जंक्शन से ही रमेश कुमार, सेन्डला से शेरसिंह, बाली से यशपाल सिंह, देसूरी से लक्ष्मण सिंह, सुमेरपुर से चक्रवर्ती सिंह, रेंज जवाई वन्यजीव से विक्रमसिंह राव को मनोनीत कर सर्वसम्मति से रेंज पार्षद चुना गया।
रेज पार्षदों द्वारा जिला अध्यक्ष पद हेतु विक्रम सिंह राव का नाम प्रस्तावित कर सभी द्वारा अनुमोदन करा कर बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सर्व सहमति से चुनकर स्वीकार किया गया। AMS Online उपस्थिति के विरोध में उप वन संरक्षक पाली को ज्ञापन दिया गया । जिसपर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।