PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी
बाली तहसील में अब विकास की नई इबारत लिखी जाएगी:अब 47 नहीं, 62 होंगी ग्राम पंचायतें; विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत बोले- 15 नई पंचायत सृजित होने से सरपँच वार्ड पंच बन युवाओं को मिलेगा राजनीति में आकर ग्रामीणों की सेवा करने मौका
पाली जिले की बाली तहसील में ग्रामीण विकास और प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। क्षेत्र में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और नवसृजन के बाद अब पंचायतों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। बाली में अब पूर्व की 47 ग्राम पंचायतों की जगह कुल 62 ग्राम पंचायतें होंगी।
15 नई पंचायतों का गठन, विकास को मिलेगी गति
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए बताया कि तहसील में 15 नई ग्राम पंचायतों का सृजन किया गया है। प्रशासनिक विकेंद्रीकरण के लिहाज से इसे एक ऐतिहासिक फैसला माना जा रहा है। विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने पाली सिरोही ऑनलाइन से कहा कि पंचायतों का दायरा छोटा होने से विकास कार्यों की मॉनिटरिंग बेहतर हो सकेगी और सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक आसानी से पहुंचेगा।
युवाओं के लिए खुलेंगे राजनीति के द्वार
विधायक राणावत ने नवसृजित पंचायतों को युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर बताया। उन्होंने कहा, “नई पंचायतें सृजित होने से करीब 15 नए युवाओं को सीधे तौर पर सरपंच बनने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, बड़ी संख्या में नए वार्ड बनने से युवा वार्ड पंच के रूप में चुनकर आएंगे। इससे युवाओं को जमीनी स्तर से राजनीति में आने और गांव के विकास में भागीदारी निभाने का अवसर प्राप्त होगा।”
घर के नजदीक मिलेगी ‘गांव की सरकार’
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि नई पंचायतों के गठन से आम ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। पहले जिन गांवों के लोगों को पंचायत मुख्यालय जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी, अब उन्हें अपने गांव के नजदीक ही पंचायत की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे प्रमाण पत्र बनवाने, पट्टे जारी करने और अन्य सरकारी कार्यों के लिए ग्रामीणों का समय और पैसा दोनों बचेगा।
नाना बीजेपी मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश बोहरा ने बताया कि बाली तहसील विधायक पुष्पेंद्र सिंह रानावतं के नेतृत्व में 47 से 62 पंचायतों का होना निश्चित रूप से प्रशासनिक पकड़ को मजबूत करेगा। अब देखना यह होगा कि इन नई पंचायतों में चुनकर आने वाले नए जनप्रतिनिधि क्षेत्र के विकास को किस नई ऊंचाई पर ले जाते हैं। साथ ही नई पंचायत कार्यालय खुलने के साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों उप स्वास्थ्य केंद्रों में भी बढ़ोतरी होगी तो शिक्षितो को रोजगार के अवसर भी मुहैया होंगे।
नाना बीजेपी मंडल अध्यक्ष मुकेश बोहरा ने बताया कि विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निर्देशन में माताजी वाडा, दांतीवाड़ा, लालराई, वरावल, उरना, भागला खुणा, पाटरियां ढाणी, कोलवाड़ा, भारला, गोरधनपुरा, सेला, सादडा, साभरवाडा, जूना बेडा, निचला गोरिया में यह 15 नई पंचायत सृजित हुई है। इस क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी व्यक्त की। भारला ग्राम पंचायत बनने पर कुमटिया सरपँच कुसाराम गरासिया ने भी विधायक रानावतं का आभार जताया।
