PALI SIROHI ONLINE
पाली-विधानसभा में पाली विधायक भीमराज भाटी ने प्रदूषण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पाली के ट्रीटमेंट प्लांट संख्या 4 और 6 से पाइप लाइन बिछाकर नदी में अनट्रीट पानी छोड़कर बांडी नदी को प्रदूषित किया गया। मामला जयपुर से आई प्रदूषण नियंत्रण मंडल की टीम ने पकड़ा लेकिन दोषियों के खिलाफ अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। इससे पहले भी सरकार की ऑडिट में सीईटीपी में सवा छह करोड़ का घोटाला पकड़ा गया था लेकिन वसूली की कार्रवाई अभी तक किसी कलेक्टर ने नहीं करवाई। पाली की प्रदूषण की समस्या का स्थाई हल करने के लिए पाली से गुजरात के कच्छ रण तक पाइप लाइन बिछाकर वहां प्रदूषित पानी को छोड़ा जाए। जिस तरह गुजरात की औद्योगिक इकाईयां का पानी वहां कच्छ के रण में छोड़ा जा रहा है।
आरोप-सीईटीपी ट्रस्ट अध्यक्ष भ्रष्ट
विधानसभा ने पाली विधायक भीमराज भाटी ने सीईटीपी ट्रस्ट अध्यक्ष को भी भ्रष्ट बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि सीईटीपी के अध्यक्ष के खिलाफ फौजदारी व धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का करीब 60-65 करोड़ रुपए का कर्जा है, लेकिन बड़े-बड़े लोगों के प्रोटेक्शन की वजह से सीईटीपी का अध्यक्ष बने हुए हैं। वे कौन बड़े लोग हैं, पता नहीं चलता। विधायक ने हैरानी जताते हुए कहा कि जिस आदमी पर मुकदमे हैं। गवर्नमेंट ऑफ इंडिया व
राजस्थान ने करोड़ों का फंड ट्रीटमेंट प्लांट के लिए दे रखा है। ऐसे में वहां भ्रष्टाचार नहीं होगा तो क्या होगा।
केमिकल यूज में भी होता है घपला
इसके साथ ही भाटी ने यह भी आरोप लगाया कि ट्रीटमेंट प्लांटों में प्रदूषित पानी को ट्रीट करने के लिए उपयोग किए जा रहे केमिकल में भी घपला होता है। दिखावे के लिए नाममात्र का केमिकल प्रदूषित पानी को ट्रीट करने के लिए डालते है। और बिना मापदंडों का पानी नदी में छोड़ उसे दूसरी किया जा रहा है। इसकी भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदूषण की वजह से किसानों की हजारों बीघा जमीन खराब हो गई। हाईकोर्ट के आदेश है कि किसानों को मुआवजा दिया जाए, लेकिन अभी तक पालना नहीं हुई।
बांधों की नहरों को करे पक्का
भाटी ने सरदारसमंद, जवाई बांध सहित जिले के अन्य कई बांधों से निकलने वाली नहरों को पक्का करने की मांग की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इन नहरों की हालत बहुत खराब है। इसके साथ ही उन्होंने रोहट क्षेत्र में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए रोहट, जेतपुर आदि गांवों के तालाबों में जवाई बांध के पानी को स्टोर करवाने की बात कही। जिससे की गर्मी में यहां के लोगों को पेयजल के लिए परेशान न होना पड़े।