
PALI SIROHI ONLINE
पाली-कबीर पंथी वैष्णव समाज की ओर से बुधवार को शहर में गाजे-बाजे के साथ सदगुरु कबीर साहेब का प्राकट्य दिवस पर शोभायात्रा निकाली गई। पूरे रास्ते संत कबीर के जैकारे लगाते वैष्णव समाजबंधु चलते नजर आए। जोश से लबरेज युवा पूरे रास्ते डांस करते हुए चल रहे थे। महिलाएं मंगल गीत गाते हुए चल रही थी।
झांकियां रही आकर्षण का केंद्र
शहर के कबीर द्वारे से शुरू हुई शोभायात्रा शहर के विभिन्न रास्तों से होते हुए वापस कबीर द्वारा पहुंच सम्पन्न हुई।
शोभायात्रा में शामिल सदगुरु कबीर साहेब के उपदेशों से जुड़ी झांकियां शहरवासियों के आकर्षण का केंद्र रही। जहां बैठक में समाज विकास के मुद्दों पर चर्चा हुई और महाप्रसादी का आयोजन हुआ। इससे पहले मंगलवार रात को भजन संध्या का आयोजन भी हुआ।
शोभायात्रा पाली शहर के इंद्रा कॉलोनी रोड स्थित कबीर द्वारे से रवाना हुई। जो लोढ़ा स्कूल होते हुए सूरजपोल, सोमनाथ मंदिर, सर्राफा बाजार, पानी दरवाजा, भैरुघाट, गांधी मूर्ति, अम्बेडकर सर्किल होते हुए वापस समाज भवन पहुंचकर संपन्न हुई।
अच्छे अंक लाने वाले बच्चों को किया सम्मानित
नवयुवक मंडल अध्यक्ष राजवर्धन वैष्णव ने बताया कि कार्यक्रम में 8वीं, 10वीं और 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले स्टूडेंट को सम्मानित किया गया।


