PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले में पिछले चौबीस घंटों में जैतारण में सर्वाधिक 152 एमएम दर्ज हुई बारिश
पाली, 16 अगस्त। पिछले चौबीस घंटों के दौरान जैतारण उपखंड क्षेत्र में सर्वाधिक 152 एमएम तथा सुमेरपुर में न्यूनतम 4 एमएम वर्षा दर्ज की गई।
जल संसाधन विभाग के नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रातः 8ः30 बजे तक जैतारण उपखंड क्षेत्र में सर्वाधिक 152 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसी प्रकार सोजत में 82 एमएम, रायपुर में 65 एमएम, रोहट में 40 एमएम, पाली में 34 एमएम, देसूरी में 25 एमएम एवं सुमेरपुर में 4 एमएम बारिश दर्ज की गई। वही जवाई बांध का गेज 25.16 फीट पहुंचा।