
PALI SIROHI ONLINE
पाली वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान, सीएसआर कम्पनी एवं उधमियों की सहभागिता बैठक आयोजित, राज्यस्तरीय खाता में 3 करोड रूपये अंशदान देने की सहमति
मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार की प्रेरणा से राज्य में दिनांक 5 जून से 20 जून तक “वन्दे गंगा“ जल संरक्षण के लिये चलाये जा रहे जल अभियान के अन्तर्गत आज शुक्रवार को जिला कलक्टर एलएन मंत्री पाली की अध्यक्षता में भामाशाहों दानदाताओं के साथ सीएसआर की बैठक आयोजित हुयी। बैठक में जिलें के भामाशाहो, दानदाताओं, आमजन, कॉरपोरेट सेक्टर एवं सीएसआर के तहत जल संरक्षण एवं जल संचय कार्य किये जाने के लिये आगाज किया गया एवं पूर्व में किये गये कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में “वन्दे गंगा“ जल संरक्षण के लिये चलाये जा रहे जल अभियान के तहत जिला कलकटर मंत्री ने उपस्थित भामाशाहो, दानदाताओं, उधमियों एवं सीएसआर कम्पनीयों से निवेदन किया गया कि जल की आवश्यकता एवं उपयोगिता महत्व से अवगत कराते हुये जल संरक्षण एवं जल संचय को महत्वपूर्ण बताते हुये सरकार द्वारा जिलें में 539 कार्य चिन्हित किये गये है, उनमें से आप अपने क्षेत्र के आस-पास के गावों के कार्यों को अपने स्तर पर कार्य करवाये जा सकते एवं राज्य स्तरीय खाता “मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान 2.0 समिति राजस्थान के खाता में अपना अंशदान जमा करा सकते है।
“मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान 2.0 समिति राजस्थान के खाता में लगभग 3.00 करोड रूपये का अंशदान देने के लिये सहमति
इस अवसर पर उपस्थित भामशाहो, दानदाताओं, उधमियों एवं सीएसआर कम्पनीयों द्वारा अपने स्तर से चिन्हित गावों के कार्यों को कराने की सहमति प्रदान की गई एवं राज्य स्तरीय खाता “मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान 2.0 समिति राजस्थान के खाता में लगभग 3.00 करोड रूपये का अंशदान देने के लिये सहमति दी गई।
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर डॉ बजरंग सिंह ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, क्षेत्रीय प्रबंधक रीको लि० पी.के. गुप्ता, महाप्रबंधक जिला उधोग केन्द्र सैयय्द रज्जाक अली-, प्रदुषण नियंत्रण मण्डल वेदान्त सोलंकी, सचिव सीईटीपएस.पी. चौपडा , प्रांतीय अध्यक्ष लघु उधोग भारती विनय जैन, प्राजुल फैशन प्रांजुल गोगड, बहादुर सिंह खांलसा अध्यक्ष एवं रामकिशोर गोयल सचिव-फालना उधोग मण्डल, मुन्ना सिंह प्रबंधक महाराजा श्री उम्मेद मिल्स लि०, -प्रतिनिधि-सेलो ग्रुपशम्भु सिंह, विकास ठाकुर-प्रतिनिधि होटल सुजान, प्रतिनिधि नायरा एनर्जी लि०, मुदित समदडिया प्रतिनिध-सुर्य ज्योति टैक्स प्रा०लि० आदि उपस्थित रहे।


