PALI SIROHI ONLINE
पाली-फरार वांछित अपराधीयों के विरूध पाली पुलिस की कार्यवाही पुलिस थाना औ.क्षेत्र की कार्यवाही 08 साल से फरार ईनामी मफरूर को किया दस्तयाब।पुलिस थाना औ.क्षेत्र द्वारा धोखाधडी प्रकरण प्रकरण में वांछित मुलजिम विश्वनाथ प्रतापसिंह को किया गिरफ्तार। फरार वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु पाली पुलिस निरन्तर करेगी कार्यवाही। आदर्श सिधू आई०पी०एस०, जिला पुलिस अधीक्षक जिला पाली ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस रेंज जोधपुर द्वारा वांछित अपराधियो की धरपकड के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा आरपीएस, व मदनसिंह आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त पाली शहर पाली के सुपरविजन में थानाधिकारी सुमेरदान निरीक्षक पुलिस के नेतृत्व मे प्रकरण संख्या 56/20.02.2017 धारा 420,406,120बी में 08 साल से वांछित मुलजिम विश्वनाथ प्रतापसिंह पुत्र नरसिंगपालसिंह निवासी गांव नगला बेल पुलिस थाना बरहन जिला आगरा उत्तरप्रदेश की तलाश उसके घर व उसके रिश्तेदारो में की गई तो उक्त मुलजिम वर्तमान में करनाल जिला कारागृह में निरूद्ध होने की सूचना प्राप्त होने पर करनाल कारागृह से निरूद्ध बाबत रिपोर्ट प्राप्त की जाकर मुलजिम के विरूद्ध स्थानीय अदालत से प्रोडक्शन वारन्ट जारी करवाया जाकर मुलजिम को करनाल जेल से प्राप्त कर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। मुलजिम से अग्रिम अनुसंधान जारी है
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 20.02.2017 प्रार्थी डालू पुत्र भागू जाति खारोल उम्र 40 साल निवासी बेमाली थाना माण्डल जिला भीलवाडा का इस्तगासा माननीय न्यायालय से इस आशय का प्राप्त हुआ कि केबीसीएल इण्डिया पाली शहर में पांच मौका पुलिया पर राधा किशन खटीक के मकान को किराये पर लेकर केबीसीएल लेमिटेड के संस्थापक शशीकान्त शर्मा, जय कृष्णसिंह राणा व सहयोगी विश्वनाथ प्रतापसिंह व राकेश कुमार, राजकुमार, रतनलाल, नाथूलाल सीताराम, भंवरीदेवी रावत भवरदेवी शर्मा, सोहनसिंह, नरेन्द्र कुमार द्वारा शाखा स्थापति कर स्थानीय व्यक्ति एजेन्ट कमश प्रभुसिह व करणसिंह व सुरजीतसिंह व अन्य द्वारा स्थानीय जनता को अपनी कम्पनी की लुभावनी योजना के बारे में जनता को आकर्षित किया जाकर निवेश कर्ता को पांच वर्ष में जमा राशि को दुगना करने व समय अवधि में पूरी होने पर मन चाही जगह पर आवासीय भूखण्ड देने के प्रलोभन देकर अधिक से अधिक निवेश करने के लिए केबीसीएल संस्थापक व कर्मचारी एजेन्ट द्वारा आम जनता को भ्रमित कर स्थानीय निवेशक व राशि निवेशक की गई। जिसकी कम्पनी की संचालको द्वारा राशि प्राप्त कर कम्पनी की सील मोहर कर अपने हस्ताक्षर कर निवेशको को दी गई। परीपक्वता दिनांक निकल जाने के बाद में भी एजेन्टो द्वारा मूल दस्तावेज प्राप्त कर निवेश कर्ता की राशि का भुगतान नही करके धोखाधड़ी की गई जिस पर प्रकरण संख्या 56/20.02.2017 धारा 420,406,120बी में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया ।
गठित टीम-
- सुमेरदान निपु थानाधिकारी पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र पाली।
- ओमप्रकाश जोशी सउनि पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र पाली
- अमराराम कानि 1293 पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र पाली ।
- रमेश कानि 1293 पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र पाली।
- दलाराम कानि 720 पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र
- श्रवण राम कानि 573 पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र
गिरफतार मुलजिमान विश्वनाथ प्रतापसिंह पुत्र नरसिंगपालसिंह निवासी गांव नगला बेल पुलिस थाना बरहन जिला आगरा उत्तरप्रदेश।
आमजन से अपीलः आप से अनुरोध है कि ऑपरेशन ‘गुप्त व प्रहार’ को सफल क्रियान्वयन हेतु अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, परिवहन, खरीद व बेचाण इत्यादि गतिविधियों व वाछित अपराधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गये वाट्सअप 925 125 5006 नम्बर पर भेजें। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उक्त व्हाट्सअप नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखी जाएगी।
