PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली-जोधपुर नेशनल हाईवे 62 पर रोहट के पास लालकी मोड़ पर शुक्रवार शाम टायर फटने से बेकाबू ईको कार तीन बार पलटी खाते हुए खेत की बाड़ में जा घुसी। इस हादसे में वैन में सवार 18 वर्षीय मित्राजसिंह और 3 वर्षीय विश्वराज पुत्र प्रवीणसिंह की मौत हो गई। 7 अन्य घायल हो गए। आबूरोड के आसपुरा और गुजरात में गांधी नगर व मेहसाणा से एक ही परिवार के ये लोग। जैसलमेर-बाड़मेर टूर और मंदिरों के दर्शन कर शुक्रवार शाम लौट रहे थे। घायलों का जोधपुर में उपचार चल रहा है।
रोहट थाना प्रभारी पाना चौधरी ने बताया कि आबूरोड के आसपुरा निवासी खीमसिंह राजपूत (65) पुत्र जयसिंह पत्नी मीना कुमारी (50), गुजरात के मेहसाणा में भटनाघर निवासी गुणवंत सिंह (47) पुत्र स्वराजसिंह, आशा बेन (39) पत्नी गुणवंत सिंह व पुत्र 17 वर्षीय मित्रराज सिंह पुत्र गुणवंत सिंह राठौड़ और गांधीनगर के रंगपुर निवासी प्रवीणसिंह राजपूत, प्रियंका (27) पत्नी प्रवीण सिंह के साथ जैसलमेर-बाड़मेर घूमने गए थे। एएसआई रिड़मल विश्नोई की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को रोहट अस्पताल पहुंचाया।
