PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
पाली-एचएमपी वायरस सामान्य रोग, घबराने की आवश्यकता नहीं : सीएमएचओ
पाली, 6 जनवरी 2025/पाली सीएमएचओ डॉ विकास मारवाल ने बताया कि देश में कुछ राज्यों में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) के कुछ केस सामने आए हैं, लेकिन इससे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार यह वायरस वर्ष 2001 से मौजूद है, लेकिन रोगियों पर इसका प्रभाव सामान्य रहा है।
इस वायरस से मौत का कोई मामला और चिंताजनक स्थिति सामने नहीं आई है। डॉ मारवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति सर्दी के मौसम को देखते हुए बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर रोगों से ग्रसित व्यक्ति सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार आदि होने पर अस्पताल में चिकित्सक से परामर्श लें। उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को इस वायरस के संबंध में सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें भी रपष्ट किया गया है कि यह वायरस घातक नहीं है। खांसी- जुकाम जैसे सामान्य लक्षणों के साथ सर्दी के मौसम में आमतौर पर कुछ केस इस वायरस के सामने आते रहे हैं, जिस कम में विगत कुछ माह में मार्च से दिसम्बर तक देशभर में 9 केस चिन्हित हुए हैं।
डॉ मारवाल ने कहा है कि केंद्र सरकार के अनुसार एचएमपी वायरस का प्रसार वर्तमान में नगण्य है, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर जिले सहित प्रदेशभर में चिकित्सा अधिकारियों को सजग एवं सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, जांच, उपचार सहित अन्य आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। उन्होंने बताया कि मानव मेटा न्यूमोवायरस (HMPV) एक सांस की बीमारी है जो सभी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकती है, लेकिन विशेष रूप से छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों के लिए गंभीर हो सकती है। उन्होंने
HMPV के लक्षणों के बारे में बताया कि खांसी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में कठिनाई, सीने में जकड़न, दस्त, उल्टी होने लगती है। उन्होंने बताया कि
HMPV को सांस की बूंदों के माध्यम से फैलाया जाता है, जो किसी संक्रमित व्यक्ति द्वारा खांसने या छींकने के समय निकलता है। आप दूषित सतहों या वस्तुओं को छूने और फिर अपने मुंह, आंखों या नाक को छूने से भी संक्रमित हो सकते हैं।
HMPV के लिए कोई विशिष्ट उपचार नहीं है, लेकिन अधिकांश लोग अपने आप ठीक हो जाते हैं। हालांकि, कुछ लोग गंभीर रूप से बीमार हो सकते हैं और अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता हो सकती है। उन्होंने HMPV से बचाव के बारे में बताया अपने हाथों को बार-बार धोएं, खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को ढकें, बीमार लोगों से दूर रहें, स्वस्थ खाद्य पदार्थ खाएं और नियमित रूप से व्यायाम करें, अपने घर को साफ और स्वच्छ रखें। साथ ही यदि आप या आपके बच्चे को HMPV के लक्षण हैं, तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
अगर आपको HMPV के कोई लक्षण हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।