PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में इन दिनों वाहन चोर खासे सक्रिय है। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से चोर अब ट्रक, डम्पर, बाइक और ट्रेक्टर की ट्रॉली तक चुराकर ले गए है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार सोजत सिटी थाने में जोधपुर के झालामंड निवासी हरीश पुत्र रामदयाल ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 30 नवंबर को उसका ट्रक उसने घूमर होटल के बाहर खड़ा किया था। सुबह देखा तो ट्रक गायब था। आस-पास पूछताछ की लेकिन ट्रक के बारे में कोई सुराग नहीं लगा।
इसी तरह फालना थाने में धाणदा (फालना) निवासी रूपसिंह पुत्र मनोहरसिंह चारण ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि धाणदा के निकट 28 नवंबर की रात को उसका डम्पर खड़ा किया था। जिसे रात को कोई चोरी कर ले गया।
सोजतरोड थाने में जयपुर ग्रामीण के महांगौर (आंधी) निवासी महेंद्र पुत्र उमराव मीण ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 4 दिसम्बर की रात को सोजत रोड में उसके घर के बाहर खड़ी बाइक कोई चुरा ले गया।
इसी तरह खारड़ी गांव निवासी गिरधारी पुत्र पदमाराम चौधरी ने सोजतरोड थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 30 नवंबर को खारड़ी गांव से उसके घर के बाहर ट्रेक्टर ट्रॉली खड़ा था। रात को अज्ञात चोर ट्रॉली चुराकर ले गए। पुलिस ने मामले दर्जकर जांच शुरू की है।