PALI SIROHI ONLINE
पाली-वाहन चोरों के विरूद्ध पाली पुलिस की निरन्तर कार्यवाही पुलिस थाना कोतवाली द्वारा वाहन चोरों के विरूद्ध कार्यवाही। 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के कब्जे से एक मोटरसाईकल एंव एक स्कूटी बरामद। आदर्श सिधू IPS जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया पाली शहर में हो रही दुपहिया वाहन चोरी की वारदातो की गम्भीरता को देखते हुए और मुलजिम की धरपकड हेतु जयसिंह तंवर आर. पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली एवं मदनसिंह आर.पी.एस. वृताधिकारी पाली शहर के सुपरविजन में एंव थानाधिकारी जसवंतसिंह नि.पु. पुलिस थाना कोतवाली के नेतृत्व में अलग अलग टीमो का गठन किया गया। जिस पर गठित टीमो के द्वारा दो मुलजिमानो को गिरफतार कर चोरी के दो दुपहिया वाहनो को बरामद किया गया।
घटना का विवरण व टीम द्वारा किये गये प्रयास दिनांक 27.12.2025 को प्रार्थी शिवराज पुत्र कालू लोल भाट, निवासी देवरिया, तहसील तालेडा, जिला बूंदी, हाल निवासी रामदेव जी के मंदिर के पास, रुणिचा कॉलोनी, हैदर कॉलोनी, पाली ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेष की कि आज सुबह 10.30 बजे मैं खोड़ का बास पुरानी सब्जी मण्डी में खड़ी की थी दौपहर 3 बजे वापस आकर देखा तो मुझे मेरी मोटरसाईकल वहा पर नही मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी मोटरसाइकिल चुरा ले गया है। तथा दिनांक 02. 12.2025 को प्रार्थी मोहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद फरीद जाति मुसलमान उम्र 36 साल निवासी जुम्मा मस्जिद रोड पुलिस थाना कोतवाली पाली राजस्थान ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेष की कि दिनांक 24. 11.2025 को मै आईडीएफसी बैंक मण्डिया रोड पाली शाखा में चैक जमा करवाने गया था. मैने मेरा वाहन सुजुकी एक्सेस 125 मॉडल 2025 जिसके रजिस्ट्रेषन नम्बर RJ22BC8786 कलर मेट ब्लैक हैं। उक्त वाहन मैने बैंक के बाहर खड़ा कर समय करीब 14.50 से 15.15 तक बैंक में चैक जमा करवा कर बाहर आया तो देखा कि मेरा वाहन वहा नही था। कोई अज्ञात चोरी चोरी कर के ले गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 02 दिनांक 02.01.2026 धारा 303 (2) बीएनएस तथा प्रकरण संख्या 518 दिनांक 02.12.2025 धारा 303(2) बीएनएस मे दर्ज किया जाकरी अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। पुलिस थाना कोतवाली की टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किये जाकर घटना में शामिल अभियुक्तो की पहचान की गई। उपरोक्त घटनाओ मे दो अभियुक्तो को गिरफतार किया जाकर एक मोटरसाईकल तथा एक सुजुकी एक्सेस स्कूटी को बरामद किया करने में सफलता प्राप्त की।
गिरफतारशुदा मुल्जिमानो का विवरण :-
- मुकेश पुत्र मंगलाराम उम्र 27 साल, निवासी खुण्डावास पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली।
- धनराज पुत्र चतराराम उम्र 33 साल, जाति रैगर, निवासी खारड़ा की ढाणी, पुलिस थाना रोहट जिला पाली हाल सामुदायिक भवन के पास अषोक कोलोनी मगरा पुंजला किर्ती नगर पुलिस थाना माता का थान जोधपुर कमीष्नरेट।
गठित टीमः-
- अर्जुनसिंह राठौड़ आरपीएस प्रोबशनर पुलिस थाना कोतवाली।
- जितेन्द्र बागौरा मुआ 719 पुलिस थाना कोतवाली।
- महेष कुमार मुआ 370 पुलिस थाना कोतवाली।
- प्रेमसुख कानि. 915 पुलिस थाना कोतवाली पाली।
- दयालराम कानि. 1445 पुलिस थाना कोतवाली पाली।
- भंवरसिंह कानि. 856 पुलिस थाना कोतवाली पाली।
- खीयाराम कानि 1291 पुलिस थाना कोतवाली पाली।
- रमेष बंजारा कानि 1369 पुलिस थाना कोतवाली पाली।
- गिरधारी कानि. 655 पुलिस थाना कोतवाली।
- बनवारी लाल कानि 645 पुलिस थाना कोतवाली पाली।
- जगदीष कुमार कानि 70 पुलिस थाना कोतवाली पाली।
- राहुल मीणा कानि 938 पुलिस थाना कोतवाली।
आमजन से अपील आप से अनुरोध है कि ऑपरेशन गुप्त व प्रहार को सफल क्रियान्वयन हेतु अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, परिवहन, खरीद व बेचाण इत्यादि गतिविधियों व वांछित अपराधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझके दिए गए वाट्सअप 925 125 5006 नम्बर पर भेजे। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उक्त वाट्सअप नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखी जाएगी।
