PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक उप स्वास्थ्य केंद्र का ताला तोड़ चोर टेबल-कुर्सी, डिलीवरी किट, कॉपर-टी सहित जो कुछ सामान पड़ा था चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर एएनएम ने सदर थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सदर थाना SHO अनिल कुमार विश्नोई ने बताया कि शहर के भैरूघाट सिपाहियों का मोहल्ला हाल ANM उप स्वास्थ्य केंद्र सोनाई मांझी ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 22 अगस्त की रात को सोनाई मांझी उप स्वास्थ्य केंद्र का ताला तोड़ चोर वहां रखा सामान चोरी कर ले गए।
रिपोर्ट में बताया कि चोर यहां से 1 पलंग, 1 गद्दा, 7 चादर, 5 कम्बल, 4 बीपी इंस्ट्रूमेंट, 1 हिमोग्लोबीनोमी, 3 वेट मशीन, 3 कुर्सी, सरकारी कागजात, 1 दरी, कॉपर टी लगाने के इंस्ट्रूमेंट, डिलीवरी किट का सामान, सर्विस लाइन, 3 पंखे, 1 टेबल सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की