PALI SIROHI ONLINE
पाली-उप पंजीयक द्वारा मौके पर जाकर रजिस्ट्री करने की सुविधा
पाली, 10 अक्टूबर। राजस्थान सरकार बजट घोषणा के तहत यदि किसी संस्थान द्वारा 20 से अधिक दस्तावेजों के पंजीयन के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है, तो उप पंजीयक द्वारा मौके पर जाकर रजिस्ट्री करने की सुविधा बिना किसी फीस के उपलब्ध कराई जाएगी।
उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, भागीरथराम ने बताया कि इस सुविधा के तहत स्थानीय निकायों, कॉलोनी डेवलपर्स, बिल्डर्स और प्रॉपर्टी डीलर्स द्वारा 20 से अधिक दस्तावेजों के पंजीयन के लिए रविवार के दिन शिविर के आयोजन हेतु प्रस्ताव आयोजन दिनांक से 7 दिवस पूर्व उप पंजीयक पाली प्रथम/द्वितीय से संपर्क करना होगा। विभाग की वेबसाइट epanjiyan.rajsathan.gov.in पर जाकर onsite registration ऑप्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। राज्य सरकार द्वारा मौके पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान की गई है, जिसका लाभ स्थानीय निकायों, कॉलोनी डेवलपर्स, बिल्डर्स और प्रॉपर्टी डीलर्स द्वारा अधिक से अधिक लिया जाना चाहिए। उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, ने कहा कि बजट घोषणा के तहत यह सुविधा नागरिकों को बड़ी राहत प्रदान करेगी। हमें उम्मीद है कि इस सुविधा का लाभ अधिक से अधिक लोग लेवे।