PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही हैं। शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इसके बाद भी बेखौफ चोर दिनदहाड़े बाइक चोरी कर ले जा रहे हैं। अब शहर के सूरजपोल और कोर्ट के सामने से बाइक चोरी हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कोतवाल किशोरसिंह भाटी ने बताया- पाली शहर के बापूनगर रहने वाले भरत सैन पुत्र राजेन्द्र सैन ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि वह किसी काम से बाजार गया था। सूरजपोल चौराहे पर उसकी बाइक खड़ी थी। कुछ देर बाद लौटा तो बाइक चोरी हो चुकी थी।
इसी तरह वीडी नगर रहने वाले तरूण संखलेचा पुत्र मूलचंद जैन ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि कोर्ट परिसर के सामने उसकी बाइक खड़ी थी। जिसे 18 सितम्बर की दोपहर करीब एक बजे अज्ञात चोर चुराकर ले गया। आस-पास पता किया लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।