PALI SIROHI ONLINE
रायपुर-रायपुर मारवाड़ थाना इलाके के पिपलिया कलां बाई पास पर सोमवार को हुए सड़क हादसें में रायपुर तहसील के बांसिया गांव के मिठाणीया बेरा निवासी रुघाराम सीरवी (65) पुत्र मंगाराम सीरवी ने मंगलवार को जोधपुर में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर रायपुर पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल मल्लाराम ने मंगलवार को जोधपुर पहुंचकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया।
पुलिस ने बताया कि पिपलिया कलां में सोमवार को रुघाराम सीरवी अपनी भाभी के साथ दुपहिया मोपेड पर बांसिया से पिपलिया कलां की ओर जा रहे थे। तभी सामने आ रहे एक ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। हादसें के बाद दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां रुघाराम की हालत गंभीर होने से उन्हें जोधपुर रेफर किया था। पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।