PALI SIROHI ONLINE
पाली में एक ट्रक मंगलवार को असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया, जहां इलाज के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर है।
जानकारी के अनुसार हाईवे पर इंद्रा नगर के पास हादसा हुआ। जिसमें ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर सीकर निवासी रविशंकर पुत्र सत्यनारायण घायल हो गया। उसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया।
घायल ड्राइवर ने बताया- वह मुंदरा पोर्ट गुजरात से माल की डिलीवरी देकर खाली ट्रक लेकर गुड़गांव जा रहा था। इस दौरान पाली के निकट हाईवे पर यह हादसा हो गया। हालांकि हादसा कैसे हुआ, इसकी जानकारी उसे नहीं है। जब होश आया तो उसने खुद को हॉस्पिटल में पाया।
पुलिस ने घटना की जानकारी पर घायल ड्राइवर के परिवार को दी। साथ ही मौके से क्षतिग्रस्त सड़क को क्रेन की सहायता से सड़क किनारे करवाया। घटना की जानकारी मिलने पर ड्राइवर के परिचित भी बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे।