PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में देर रात को तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार छह लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए देर रात को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
दरअसल, उदयपुर जिला निवासी कुछ लोग कार लेकर रामदेवरा दर्शन के लिए रवाना हुए। मंगलवार देर रात को हाईवे पर सोमेसर के पास ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार उदयपुर जिला निवासी 52 साल के केवाराम, 48 साल के भीमराज पटेल, 45 साल के सत्तूलाल पटेल, 16 साल की किरण पटेल, 11 साल की दीपिका पटेल, 42 साल के वालाराम पटेल और 45 साल के शंकर पटेल घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए मंगलवार देर रात को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बता दें कि इन दिनों बड़ी संख्या में पैदल, टू व्हीलर, फोर व्हीलर पर जातरू रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे है। लेकिन सड़क पर बैठे मवेशी और तेज रफ्तार से चल रहे भारी वाहन चालक इनके लिए परेशानी का सबब बने हुए है। हर रोज कोई न कोई घायल होकर हॉस्पिटल पहुंच रहा है। कोई मवेशी की टक्कर से तो कोई भारी वाहन की चपेट में आ रहा है।