PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में मंगलवार देर शाम एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। उन्हें तुरंत पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया, जहां से एक युवक को जोधपुर रेफर किया गया।
भजन संध्या में जा रहे थे दोनों दोस्त
जानकारी के अनुसार, पाली शहर के शेखावत नगर निवासी 19 वर्षीय पुख सिंह पुत्र अनोप सिंह अपने 18 वर्षीय दोस्त सुरेंद्र पुत्र भगवान सिंह के साथ ओम बन्ना में आयोजित भजन संध्या में जा रहा था। इस दौरान पाली-जोधपुर रोड घूमटी के पास उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी।एक की हालत गंभीर
हादसे में दोनों युवक घायल हो गए। उन्हें बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद पुख सिंह को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया। घटना की सूचना मिलने पर दोनों घायलों के परिजन हॉस्पिटल पहुंचे।
