PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल
पाली-दो वर्ष पूर्व ट्रेक्टर ट्रोली चोरी की वारदात का खुलासा कर तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार कर चोरी की ट्रेक्टर ट्रोली बरामद। चूनाराम जाट आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक महोदय पाली के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली विपिन शर्मा एवं रतनाराम देवासी उप अधीक्षक पुलिस वृत पाली ग्रामीण के निकट सुपरविजन में राजेन्द्रसिह उनि थानाधिकारी के नेतृत्व में हल्का क्षेत्र में चोरी व नकबजनी की बढ़ती वारदात के मध्यनजर थाना हाजा टीम गठित की गई।
टीम द्वारा की गई कार्यवाही राजेन्द्रसिह उनि थानाधिकारी के नेतृत्व में उपरोक्त गठीत टीम द्वारा मुखबीर सुचना पर पम्परागत पुलिस के तरीको से संदिग्धों को चिन्हित कर दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ करने पर मुल्जिमानों द्वारा दिनांक 23.12.2022 को मौजा भांवरी से ट्रेक्टर की ट्रोली की चोरी करना स्वीकार किया। आरोपीयान की निशादेही पर ट्रेक्टर ट्रोली बरामद करने में सफलता प्राप्त की। अन्य घटना बाबत पूछताछ जारी है।
घटना दिनांक 02.01.2023 को प्रार्थी खीमाराम पुत्र सवाराम उम्र 63 साल जाति पटेल निवासी भांवरी पीएस रोहट जिला पाली ने उपस्थित पुलिस थाना रोहट जिला पाली होकर एक टाईप शुदा रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 23.12.2022 की रात्रि को बाडे ने रखी थी। टोली अज्ञात चोर चुराकर ले गये है। मेरी टोली कलर कबुतरी, चेसिस 06 इंच पम्प सीमा, साईज 09 फुट 06 इंच लम्बी और 05 फुट 06 इंच लम्बी, टायर बडा लिफट हाईड्रोलिक के अन्दर बुश लगा हुआ है। टोली बाडमेर बनावट की है। टोली के पीछे 2012 लिखा हुआ है। उक्त ट्रोली ट्रेक्टर के पीछे बांधकर लेकर गये है। वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 01 दिनांक 02.01. 2023 धारा 380 भादस पुलिस थाना रोहट में दर्ज कर अनुसंधान कर शुरू किया गया।
दौराने अनुसंधान के प्रकरण हाजा में माल मुलजिमान की पतारसी ज्ञात नही होने से प्रकरण मे एफआर नम्बर 09 दिनांक 19.03.2023 को अदम पता माल मुल्जिम मे नतीजा आदेश प्राप्त किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश की गयी थी। अब मुखबीर सुचना पर उक्त आरोपीयो को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ करने पर इनके द्वारा ट्रेक्टर ट्रोली चोरी करना स्वीकार करने पर इन्हे गिरफ्तार कर ट्रोली बरामद करनेमें सफलता प्राप्त की है।
गिरफ्तार मुलजिम :-
01 पदमाराम पुत्र मनरूपजी उम्र 43 साल निवासी राणा पीएस जैतपुर जिला पाली
02 डायाराम पुत्र वेलाराम उम्र 47 साल निवासी वायद पीएस जेतपुर जिला पाली
03 पपाराम पुत्र पुनाराम उम्र 29 साल निवासी रामा पीएस भाद्राजून जिला जालोर राज.
गठित टीमः-
1. राजेन्द्रसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना जैतपुर।
2. मंगलसिह सउनि पुलिस थाना जैतपुर।
3. स्वरूपराम मु.आ. 59 पुलिस थाना जैतपुर।
4. बालकिशन कानि. 1336 पुलिस थाना जैतपुर।
5. राकेश गुर्जर कानि. 1308 पुलिस थाना जैतपुर।
6. चम्पालाल कानि. 96 पुलिस थाना जैतपुर।
7. रामसिह कानि. 1317 पुलिस थाना जैतपुर ।
8. दिनेश कुमार कानि. 730 पुलिस थाना जैतपुर।
9. सुखदेव कानि. 1773 पुलिस थाना जैतपुर।
10. महेन्द्र कानि. 1807 पुलिस थाना जैतपुर।
https://youtube.com/shorts/BMm9WZFiH5w?feature=share
वीडियो