PALI SIROHI ONLINE
पाली-विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पाली की ओर से शनिवार को शहर के लाखोटिया गार्डन में त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बजरंग दल राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया, कार्यक्रम अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भाटी, मुख्य अतिथि शांतिलाल सिंघवी, प्रांत अध्यक्ष डॉ राम गोयल, क्षेत्रीय संयोजक किशन प्रजापत, प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी ने राम दरबार, भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की। कार्यक्रम में करीब 2500 युवाओं को त्रिशूल दीक्षा दिलाई गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महंत परशुराम गिरी ने कहा कि समाज में भेदभाव मिटे, समाज मे समरसता आए और सभी एक जाजम पर बैठे, हमें ऐसे काम करने चाहिए। मुख्य वक्ता बजरंग दल राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद, हिन्दू जीवन मूल्यों की रक्षा और पुनर्स्थापना के लिए प्रतिबद्ध है। विहिप का 60 वर्ष पहले गठन इसी उद्देश्य को लेकर किया गया था।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का संकल्प पूरा हुआ। साथ ही धर्मांतरण पर कहा कि धर्मांतरित हिंदुओं की घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बजरंग दल के द्वारा अभी तक 88 लाख गायों को काटने से बचाया जा चुका है और यह संकल्प जारी रहेगा। दौनेरिया ने कहा कि आज भी विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के द्वारा 550 से अधिक गौ शालाएं विश्व संचालित की जाती है।
बजरंग दल राजस्थान क्षेत्रीय संयोजक किशन प्रजापत ने बताया कि बजरंग दल की स्थापना 1984 संतों के सान्निध्य में हुआ था। जब-जब देश में विरोधी ताकतें हावी हुई बजरंग दल ने मुंह तोड़ जवाब दिया। बजरंग दल ने बहुत सी लड़ाईयां लड़ी है। लव जिहाद और धर्मांतरण रोकना मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि समाज के युवा नौजवान संगठन में जुड़े व धर्म समाज के कार्य करें।
बजरंगी कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दीक्षा सन्त वैदिक वालाभचार्य महाराज ने कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दीक्षा दिलाई। कार्यक्रम अध्यक्षता वंदे मातरम संस्था राजेन्द्र सिंह भाटी, मुख्य अथिति शांतिलाल सिंघवी ने की। कार्यकम में प्रांत अध्य्क्ष डॉ राम गोयल, प्रांत संयोजक विक्रम परिहार, नरेंद्र माछर, मधुसूदन लाखोटिया, मगराज जैन, डॉ शिवचरण मीणा मौजूद रहे। जिला प्रचार प्रमुख मनीष सेन ने बताया की कार्यक्रम में भीमराज चौधरी, अनिल चौहान, बाबूलाल कुमावत, जगदीश सिंह, प्रवीण सोनी, रंगलाल जाट, कैलाश कुमावत, गौरव शर्मा, श्रवण भीलवारा, रमेश थावानी, राहुल बंजारा, किशोर सेन, जय सावलानी, किशन राव, दुर्गेश चौहान सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।