PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक सवारी टैक्सी असंतुलित होकर सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से टकरा गई। हादसे में ड्राइवर टैक्सी में फंस गया। जिसे उधर से गुजरने वाले लोगों ने बाहर निकाला। गनीमत रही कि हादसे में ड्राइवर को ज्यादा चोट नहीं आई। टैक्सी का अगला हिस्सा इस हादसे में क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं शॉर्ट सर्किट होने से लाइट भी गुल हो गई।
पाली शहर के इंद्रा कॉलोनी में रविवार रात 8.30 बजे एक सवारी टैक्सी लेकर आ रहा ड्राइवर की टैक्सी असंतुलित होने से बागवान गली के पास सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से टकरा गई। जिससे शॉर्ट सर्किट होने से लाइट गुल हो गई। हादसे में ड्राइवर टैक्सी में फंस गया।
ड्राइवर को उधर से गुजर रहे इंद्रा कॉलोनी निवासी विकास धोबी व अन्य लोगों ने बाहर निकाला। हादसे में टैक्सी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर को मामूली चोट आई। हादसे के कारण वह घबरा गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। टैक्सी को ट्रांसफॉर्मर से हटाया और गुल लाइट को डिस्कॉम कर्मियों ने ठीक किया।

