PALI SIROHI ONLINE
पाली | रेलवे अब ट्रेन शुरू होने के 10 घंटे पहले आरक्षित सीटों का चार्ट जारी करेगा। टिकट कन्फर्म नहीं होने पर दूसरा टिकट बुक करवा सकेंगे। पहले ट्रेन चलने से 4 घंटे पहले ही टिकट कन्फर्म होता था। सीनियर डीसीएम हितेश यादव ने बताया कि मंत्रालय ने आधार प्रमाणित आईआरसीटीसी यूजरों के लिए अग्रिम आरक्षण अवधि (एआरपी) के पहले दिन टिकट बुकिंग कीसमय-सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिसमें आरक्षण अवधि की शुरुआत वाले दिन केवल आधार प्रमाणित आईआरसीटीसी खाताधारकों द्वारा ऑनलाइन आरक्षित टिकट बुकिंग की समय-सीमा 29 दिसंबर से सुबह 8 बजे से 12 बजे तक, 5 जनवरी 2026 से सुबह 8 बजे से दोपहर 4 बजे तक और 12 जनवरी 2026 से सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक होगी।

